दुनिया के टॉपर 8 खिलाड़ियो में  सचिन के बाद विराट कोहली का नाम, 20 लाख से शुरू होकर करोड़ो में पहुँची  कीमत


स्पोर्ट्स डेस्क,(स्वतंत्र प्रयाग), दुनियाभर मे आईपीएल मैच का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से इसे कैंसिल माना जा रहा है, क्योंकि इसकी शुरुआत 15 अप्रैल से होनी थी, फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।


ऐसे मे हम आपको बताने जा रहे हैं कि, विराट कोहली ने 2008 में IPL का पहला मैच खेला था उस दौरान विराट को रॉयल चेलेंजर्स, बैंगलोर ( RCB ) की टीम के लिए 20 लाख रुपए में खरीदा था  इन्होंने तब 13 मैचों में 165 रन बनाए थे और 15 का एवरेज था।


साल 2009 में इन्होंने RCB को फाइनल तक पहुंचाया था, उस रान अनिल कुंबले ने भी विराट कोहली की जमकर सराहना की थी  लेकिन अभी तक इंडियन टीम में विराट का नाम पर्मानेंट नहीं हुआ था।


2014 में विराट कोहली का IPL में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इन्होंने महज 37 के एवरेज पर खेला इसी दौरान एमएस धोनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ले लिया  जिसके बाद टेस्ट की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई।


कैप्टन के तौर पर विराट कोहली ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई और अपनी टीम को मजबूत करने में जुट गए इसके बाद 2015 में ये 500 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे।


2016 में विराट कोहली ने एशिया कप और टी-20 में भारत के लिए और IPL में RCB में खेले मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन किया और अब विराट कोहली के खेलने का अंदाज लोगों को आर्कषित करने लगा था इसलिए उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी  वहीं 2018 में IPL में उन्हें 18 करोड़ में खरीदा गया।


इसके अलावा विराट कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल मैच के करियर में शानदार पारी खेलकर कई रिकॉर्डस अपने नाम किए लेकिन कुछ मैचों में विराट कोहली को हार का भी सामना करना पड़ा।


आपको बता दें कि पूरी दुनिया में सिर्फ 8 क्रिकेटरों ने 20 ODI में शतक बनाए हैं और उन 8 क्रिकेटरों में विराट का नाम भी शुमार है आपको बता दें कि विराट कोहली 20 ओडीआई में शतक लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं इनके पहले सचिन तेंदुलकर का नाम था।


यही नहीं किक्रेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव और धोनी के बाद विराट कोहली ODI में 3 साल में लगातार 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने।


विराट कोहली 1000, 3000, 4000 और 5000 रन का रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर हैं इसी के साथ ये रिचर्ड के साथ साझा करते हुए 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज इंटरनेशल क्रिक्रेटरों में से भी एक हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न