डॉ शिव बाबू केशरवानी जीवन भर गरीबो की सेवा करते रहे : रजनीकांत


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय जनता पार्टी  के पूर्व कार्यसमिति सदस्य रजनीकान्त ने पूर्व जिला चिकित्साधिकारी डॉ शिवबाबू केसरवानी  के आकस्मिक निधन को होमियोपैथी समाज की कभी ना भर पाने वाली कमी बताया।
 


रजनीकान्त ने कहा की आज हम ऐसे कर्म योद्धा को नमन करते हुए  मन द्रवित हो जाता है जो समाज सेवा में चकाचौंध से दूर रहकर सामाजिक कार्यो में अपना पूर्ण योगदान दिया करते थे।
 


और उन्होंने कभी भी अपने नाम को प्रचारित नहीं करते थे निरंतर निःशुल्क शिवरों का आयोजन करना प्रत्येक दिन गरीब असहाय लोगो को निःशुल्क उपचार एवम दवा का वितरण करना इन्होने अपनी दिनचर्या बना रखा था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न