दिल्ली पुलिस में 24 घंटे के अंदर दो कोरोना पॉजिटिव, जिसमे दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात हवलदार भी है शामिल


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) दिल्ली पुलिस में 24 घंटे के अंदर कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आ गए हैं  मंगलवार शाम को ट्रैफिक एएसआई पॉजिटिव निकला था  बुधवार दोपहर बाद दिल्ली पुलिस का एक हवलदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हवलदार क्षेत्रीय विदेशीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) में तैनात है।


इन दिनों उसकी ड्यूटी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर स्थित ‘इमीग्रेशन-काउंटर’ पर है कोरोना पॉजिटिव पाए गए 44 साल के इस हवलदार को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में दाखिल कराया गया है हवलदार रोहिणी सेक्टर-16 में रहता है।


पता चला है कि पीड़ित हवलदार छह महीने से एफआरआरओ में तैनात है  31 मार्च को उसकी सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे की शिफ्ट थी  ड्यूटी से लौटत वक्त उसे बुखार और सिर में दर्द शुरू हुआ उसने सीजीएचएस की डिस्पेंसरी से दवाई ली उससे आराम हुआ  4 अप्रैल को अंबेडकर अस्पताल में जांच कराई थी।



जिसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पता चला. रोहिणा जिला पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, “पीड़ित हवलदार के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं  एहतियातन उन्हें भी होम कोरोंटाइन करा दिया गया है.” उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मंगलवार को दिल्ली की कालकाजी पुलिस कालोनी में रहने वाला एक सहायक उप-निरीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।


यह एएसआई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात है  बता दें की दिल्ली में 669 लोगो कोरोना पॉज़िटिव है जिसमें से 21 लोग ठीक हो चुके है और 9 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न