ब्रिटेन की खुफिया  एजेंसी ने किया दावा, चीनी लैब से फैला है कोरोना वायरस



लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस चीन के पशु बाजार से फैला इस थियरी पर अभी भी कई लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं  वायरस के प्रसार की वजह का पता लगाने के लिए सरकारें जासूसी भी करा रही हैं  ब्रिटेन सरकार को खुफिया सूचना मिली है कि वायरस का संक्रमण पहले चीनी लैब से जानवरों में हुआ और उसके बाद वह इंसानों में फैला।


ब्रिटेन के शीर्ष सरकारी सूत्रों का कहना है कि भले ही अब तक वैज्ञानिक सुझाव यही रहा हो कि वायरस वुहान के पशु बाजार से इंसानों में फैला, लेकिन चीनी लैब से हुई लीक के फैक्ट को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा गठित आपात कमिटी कोबरा के एक सदस्य ने कहा कि खुफिया सूचना मिली है, जिसके मुताबिक इस बात को लेकर कोई दो राय नहीं है कि वायरस जानवरों से ही फैला है।


लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया गया है कि वायरस वुहान के लैब से लीकर होकर ही सबसे पहले इंसानों में फैला था  वुहान में इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी मौजूद है  चीन में यह सबसे ऐडवांस लैब है  यह इंस्टिट्यूट जानवरों के बाजार से महज 10 मील दूर स्थित है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न