भोपाल में जीवन शक्ति योजना में पहले दिन 4200 महिलाओ ने कराया रजिस्ट्रेशन



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)प्रदेश में बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण के लिये जीवन शक्ति योजना लागू की गयी है  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर योजना के क्रियान्वयन के पहले दिन प्रदेश में 4200 शहरी महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है योजना को बेहतर प्रोत्साहन मिल रहा है  इस योजना में सौ प्रतिशत कॉटन से दोहरी परत वाले मास्क बनाये जाएंगे ये मास्क कोरोना वायरस की रोकथाम में प्रभावशील रहेंगे।


पहले घण्टे में 325 पंजीयन


जीवन शक्ति योजना लागू होने के पहले घण्टे में ही शहरी महिलाओं द्वारा 325 पंजीयन कराये गये  पंजीयन की प्रक्रिया निरंतर जारी है इस योजना में शहरी क्षेत्र की महिलाएँ लाभांवित होंगी पोर्टल पर पंजीकृत महिलाओं को मास्क बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा सीधा आदेश दिया जाएगा. आदेश के अनुसार बनाएं गये मास्क को जमा करने पर उसी दिन महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की जाएगी राज्य सरकार ने योजना में शामिल होने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700800 जारी किया है।


महिलाओं ने की योजना की सराहना


उज्जैन की गरिमा महावर सहित विभिन्न अंचलों की महिलाओं ने जीवन शक्ति योजना को महिलाओं को घर बैठे सम्मानजनक रोजगार देने की दिशा में सराहनीय पहल बताया है महिलाओं ने कहा है कि इस योजना से हम महिलाओं को भी कोरोना के विरूद्ध युद्ध में राज्य सरकार को सहयोग करने का अवसर मिला है।


महिलाओं ने जीवन शक्ति योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया है  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि आमजन को कोरोना से बचाव के लिये निश्चित न्यूनतम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण मास्क उपलब्ध करवाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये जीवन शक्ति योजना लागू की गयी है।



बता दें की मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2010 पहुंच गई है, वहीं इससे अब तक 105 मरीजों की जान जा चुकी है और 302 स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं इंदौर में मरीजों की संख्या 1207 पहुंच गई है भोपाल में 410, उज्जैन में 123 और जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 पहुंच चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न