बहू ने खाने में मिलाया जहर, दो मासूमो को अपने ही हांथो से खिलाया,  लेकिन खुद नही खाया फिर...



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)यूपी मे लॉक डाउन के दौरान जहां आम इंसान इधर से उधर तक नहीं जा सकता, वहीं एटा जिले मे एक परिवार की समूहिक हत्या से पूरा प्रदेश थर्रा उठा है  प्रदेश के एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान से पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई  पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और एक कॉलोनी में बंद मकान से दो बच्चों समेत पांच लोगों के शव बरामद किए गए ।


एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, एटा शहर के मोहल्ला श्रृंगार नगर में शनिवार की सुबह पांच शव मकान से बरामद किए गए थे जिसके बाद तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी मे पोस्टमार्टम कराया गया डॉक्टरों के अनुसार महिला दिव्या ने पहले 4 परिवारीजनों को भोजन में जहर मिलाया और सबसे बाद में इसने खुद जहर खाकर और हाथ की नस काटकर घटना को अंजाम दिया।


 


एटा में सनसनीखेज मामला सामने के बाद से दहशत का माहौल है  एटा में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव घर में मिले हैं इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं बताया जा रहा है कि 2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का शव बंद मकान में मिला है  एक मासूम बच्चे का गला दबा कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है  घटना में शामिल आरोपी महिला यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि घर का कोई सदस्य जीवित न बचे  पुलिस की जांच के बाद मालूम हुआ कि, ये समूहिक हत्या घर कि बहू ने ही की है, उसने ही घर के खाने मे जहर मिलाकर सबको दिया, जिससे सब एक साथ खाकर मर जाएँ।


एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की बहू दिव्या ने पहले खाने में जहर मिलाया फिर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली  वहीं सबको जहर देने के बाद उसने खुद उस खाने को नहीं खाया बल्कि, हार्पिक पीकर अपने हाथ की नस काट ली, पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए घर के हर सदस्य का मोबाइल फोन और उसकी कॉल/ मेसेज / व्हात्सप्प हिस्ट्री चेक कर रही है. जिससे मालूम हो सके, की इस समूहिक हत्या की वजह क्या है।


पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाला है  फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है  मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है  यह मामला थाना कोतवाली नगर का बताया जा रहा है घटना के बारे में पता चलने से आसपास के इलाकों में अजीब से माहौल बना हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न