बहरिया में युवक की हत्या,माइनर में मिली लाश
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) बहरिया के रुहेरा गांव निवासी अनिल यादव नामक युवक की हत्या कर दी गई। माइनर में उसकी लाश मिली। गला लुंगी से बंधा था और पास में खून लगा डंडा पुलिस ने बरामद किया।
वहीं 25 मार्च से लॉकडाउन होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अपने सभी टोल प्लाजा को बंद कर दिया था। अब इसे रविवार की रात से से खोल दिया जाएगा।
इसी क्रम में प्रयागराज जिले में अब कोरोना वायरस के संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में प्रयागराज की स्थिति अन्य जनपदों से काफी बेहतर है। एक ही पाजिटिव मरीज मिला था जो इंडोनेशियाई था, अब वह भी ठीक हो चुका है।
माइनर में मिली लाश
बहरिया थाना क्षेत्र के रुहेरा ग्राम सभा निवासी बाबा यादव का 30 वर्षीय पुत्र अनिल यादव की हत्या कर दी गई। बसौढ़ा माइनर में रविवार की शाम को उतराती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ ही बगल खून लगे डंडे को कब्जे में ले लिया।
बिलखते परिजन भी वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात में पार्टी में शामिल होने घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। हालांकि फौरी तौर पर मामला आशनाई से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस तहकीकात कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें