बारा थाने पर उपजिलाधिकारी बारा तथा क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), थाना बारा में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यकितयों के साथ थाना प्रभारी ने पीस कमेटी की बैठक किया।बैठक की अध्यक्षता संदीप भागिया उपजिलाधिकारी व सहीराम आर्या क्षेत्राधिकारी बारा ने किया।
थाना बारा में रमजान के पाक महीना में शांतिपूर्ण तरीके से इबादत को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में उपजिलाधिकारी बारा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इबादत अपने घर से करे।
रमजान के पाक महीने में रोजेदार को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने पाएगी आप लोग अपने तरीके से समय समय पर बार बार लोगों को बताए कि घरों में रहकर तरावी व नमाज अदा करे। आप लोग मस्जिद में पेश इमाम ही नमाज अदा करेंगे।थाना प्रभारी जय प्रकाश शाही ने सब लोगो से अच्छे ढंग से रहकर इबादत करे भीड़ न इक्कठा करे यदि कोई किसी प्रकार की परेशानी होती है।
तो तुरंत बताए समस्या का समाधान किया जाएगा।
बैठक में वशीम अहमद, हरिकेश शर्मा शकील,हाफिज जी फिरदौस हाफिज जी कलीम अहमद, आफताब हाफिज, मो0अली प्रधान पिपराव हनीफ खान प्रधान ललई मो0तारिक सोनू मो0अली भैयन अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन तहसील इकाई बारा मनोज बिंद राकेश कुशवाहा आदि सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें