बारा में पत्रकारों तथा ग्रामीणों ने कपुरिहा के आकस्मिक निधन पर, शोक सभा कर जताया दुख

 


 


बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) बारा खास में पत्रकारों तथा ग्रामीणों ने एक शोक सभा कर क्षेत्र के भाजपा नेता के असमायिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।              विगत दिनों कोरोना जैसी बीमारी के बीच भाजपा नेता तथा पूर्व अध्यक्ष किसान सेवा सहकारी समिति चिल्ला गौहानी के लालमणि कपुरिहा का आकस्मिक निधन हो गया कपुरिहा विगत दो  माह से बीमार चल रहे थे।
 


जिनका इलाज भी हो रहा था किंतु ईश्वर को नही मंजूर था दुनिया से विदा हो लिए। लॉकडाउन में शोसल डिस्टेंसिंग के चलते तथा लॉकडाउन का पालन करने के दृष्टिकोण से लोग उनके अंतिम संस्कार में अंतिम दर्शन के लिए नही पहुँच सके।


 सभी लोगो में  इसको लेकर तकलीफ भी है किंतु सरकार के आदेशों का पालन भी करना आवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकार तथा स्वतंत्र प्रयाग अखबार के उप संपादक श्री शोभनाथ कुशवाहा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा प्रमुख संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता स्वर्गीय कृष्णमुरारी कपुरिहा के निधन के बाद लालमणि तीसरे नंबर के भाई थे।
 


जुझारू तथा मिलनसार प्रवित्ति के प्रतिभा के धनी रहे , आज हम लोगो  के बीच नही है उनके निधन से बहुत ही अपूर्णीय क्षति हुई है उनकी कमी सदा ही महसूस होती रहेगी। 
 


शोक सभा मे शोभनाथ कुशवाहा ,  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के तहसील  अध्यक्ष मोहम्मद अली (भैयन), राकेश कुमार कुशवाहा पत्रकार ,महेश त्रिपाठी पत्रकार , रजनीकांत ,पत्रकार, अवधेश कुमार पत्रकार , अकील अहमद , मुकेश केशरवानी , बबलू  बिंद दीनानाथ बिंद, प्रमोद कुमार मिश्र , रामशरण बिंद आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न