अयोध्या जनपद में जिलाधिकारी ने 24 जून तक बढ़ाई धारा 144 , अयोध्या से सटे सीमा पर कड़ा पहरा



अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग)प्रदेश भर मे कोरोना के पॉज़िटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, वहीं अयोध्या जिले मे भी पिछले दिनों एक पॉज़िटिव केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही जिले से सटी सुल्तानपुर और गोंडा जिले मे पहले से ही कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं  वहीं अब जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार ने जिले में धारा 144 को 24 जून तक बढ़ा दिया है वहीं एसएसपी आशीष तिवारी के अनुसार बार्डर एरिया मे आने वाले सभी जिलों की सीमाओं पर कडा पहरा लगाया गया है, इसमे गोंडा, सुल्तानपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं।


धारा 144 के इस आदेश में कोविड-19 प्रतिबंधों को भी जोड़ा गया है गुटखा, मसाला और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा  सोशल डिस्टेंस जरूरी होगी बाइक पर एक और कार में दो ही लोग और बेहद जरूरी होने पर ही जा सकेंगे  मीडिया को डिबेट और अन्य कार्यक्रमों के लिए मंजूरी लेनी होगी।


आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश में अब तक 1993 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, इनमें से 1089 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं  उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है  प्रदेश मे इस वक़्त करोना से सबसे ज्यादा आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर,प्रभावित हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न