अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हमला करने वाले पांच आतंकी किये गए गिरफ्तार
काबुल,(स्वतंत्र प्रयाग)पिछले महीने काबुल के गुरुद्वारे में आतंकी हमला करने में शामिल इस्लामिक स्टेट के तथाकथित खुरासान चीफ को 4 लड़ाकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है अफगान की एक न्यूज़ एजेंसी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
बता दें कि 25 मार्च को काबुल के गुरुद्वारे में अफगान सिखों पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमले में 27 लोगों की जान चली गई थी आधिकारिक बयान जारी करते हुए दावा किया गया है कि असलम फारूक का पाकिस्तान के आतंकी संगठनों जैसे लश्कर और हक्कानी के गिरोह से लिंक था।
फारूक के साथ ही पाकिस्तानी मूल के 4 आईएसआईएस लड़ाकों को गिरफ्तार किया गया है इनकी पहचान खैबर पख्तूनख्वा के मसूदुल्लाह और खान मोहम्मद, कराची के सलमान और इस्लामाबाद के अली मोहम्मद के रूप में हुई है।
अफगानिस्तान में पूर्व में सिखों को निशाना बनाने वाले आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने शोर बाजार इलाके स्थित गुरुद्वारे पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली था गुरुद्वारे पर यह हमला सुबह करीब 07:45 बज हुआ था जब गुरुद्वारे के भीतर करीब 150 श्रद्धालु थे हमले में 27 नागरिक मारे गए और 8 घायल हो गए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें