अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का बनाया मजाक, किया रोमांटिक शरारत
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं हालांकि इस बार अनुष्का ने जिस वीडियो को साझा किया है, उसमें वह अपने पति व किक्रेटर विराट कोहली के साथ कुछ शरारत करने के अंदाज में दिखाई दीं।
अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह विराट को परेशान करती नजर आ रही हैं इस वीडियो क्लिप में अनुष्का कहती हैं, “ऐ कोहली..कोहली..कोहली..चौका मार ना चौका..क्या कर रहा है..ऐ कोहली चौका मार ” इस पर असहमति जताते हुए विराट वीडियो में सिर्फ अपना सिर हिलाते नजर आए।
अनुष्का ने इसके कैप्शन में लिखा, “मुझे लगा कि विराट को इन दिनों मैदान पर होना याद आ रहा होगा लाखों प्रशंसकों के प्यार के साथ ही उन्हें इस एक खास तरह के प्रशसंकों की भी याद आ रही होगी, तो मैंने उन्हें इसी का अनुभव कराया ” अनुष्का और विराट ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) अपना सहयोग प्रदान किया है दोनों ने मिलकर महामारी से लड़ने में तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें