अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने दिहाड़ी मजदूरों असहायों को वितरित कराई खाद्य सामग्री


मेड़ता सिटी/राजस्थान, (स्वतंत्र प्रयाग), अखिल भारतीय  हिन्दू युवा  महिला मोर्चा राजस्थान के  प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पाण्डेय ने कहा  ने की  बंगाली परिवारों को मेड़ता नगरपालिका से समपर्क करके निशुल्क खादय सामग्री दिलाई जाय।


श्रीमति कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि लॉक  डाऊन होने की वजह से बाहर से आए हुए प्रवाशी लोग जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं लेकिन अभी वो बेरोजगार हो गये हैं रोजगार बंद हो जाने के कारण इन्हें अपने परिवार का लालन पालन करना मुश्किल हो गया हैं।
 


जिनके  राशन कार्ड नही है जिसकी वजह से इनको तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था इसकी सुचना जब श्रीमति कृष्णा पाण्डेय को मिली तो उन्होंने तुरंत नगरपालिका से समपर्क करके इन गरीब परिवारों को खादय सामग्री उपलब्ध करवाई जिसके लिए प्रवाशी बंधुओ ने श्रीमति कृष्णा पाण्डेय एवं अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा का आभार प्रकट किया।
 


जिसके लिए श्रीमति कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि इसमें आभार प्रकट करने की कोई जरूरत नही है हर गरीब मजदूर लाचार दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियो की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न