अगर बिना मास्क पहने  निकले घर से बाहर तो होगी  कार्रवाई



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। जो अफसर, कर्मचारी व आम जनमानस अब तक बिना मास्क के टहल रहे थे, वे अब सतर्क हो जाएं। एक भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


शासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क को अनिवार्य कर दिया है जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि इसे शुक्रवार से जिले में सख्ती से लागू कराया जाएगा। चाहे सरकारी कर्मचारी हों या आवश्यक सेवा से जुड़े लोग जिन्हें प्रशासन ने पास जारी किया है वे सभी लोग मास्क पहन कर निकलें।


मास्क न पहनने की दशा में उनके खिलाफ वही कार्रवाई की जाएगी जो जरूरी है। सरकारी कर्मचारियों को भी आदेश दिया गया है। सरकारी कर्मचारी अगर मास्क नहीं पहनेंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अलग से होगी। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि शुक्रवार से घर से किसी भी काम के लिए निकलें मास्क जरूर पहनें। चाहे दवा लेने जाना हो या फिर सब्जी लेने या किसी भी दूसरे काम के लिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न