अभी भी समय है संभाल जाए हांथो की सफाई तथा गमछा मास्क का करे प्रयोग: दिनेश तिवारी
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए मैं आप लोगों से अपील करता हूँ कि अब भी समय है सभल जाएं।सोशल डिस्टेंस,नियमित हाथों की साफसफाई,मास्क,रुमाल,गमछा का प्रयोग पर ध्यान दे। शहर एवं गांव में देखा जा रहा है कि प्रयागराज के सभी प्रमुख बाजारों,चौराहों पर मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन लगातार सचेत कर रहा है मगर कुछ लोग अभी भी सतर्क होने से बाज नहीं आ रहे है।
क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों,प्रबुद्ध वर्ग एवं सक्षम व्यक्तियों से प्रार्थना है कि कोरोना योद्धाओं के रूप में हम सब की सुरक्षा, इलाज,सफाई तथा खाद्य सामग्री वितरक,पेपर वेंडर,गैस सिलेंडर वितरण करने वालों को गलब्स व सैनिटाइजर एवं मास्क देकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी,मुख्यमंत्री श्री योगी जी,कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी,सांसद श्रीमती डॉ रीता बहुगुणा जोशी जी का प्रयास जारी है सिर्फ अभी 3 मई तक कड़ाई के साथ घरों में रहे,सुरक्षित रहें, अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।विश्वास करें कोरोना हारेगा, प्रयागराज के साथ यूपी जीतेगा। जान है तो जहान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें