अब डाकिया घर घर जाकर देगा खाने पीने का समान तथा दवाई,बस पोस्ट ऑफिस में बुक कराना होगा पार्सल


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश भर मे इस वक़्त कोरोना पॉज़िटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, 9 अप्रैल को दोपहर रात 9 बजकर 30 मिनट तक देशभर के हॉस्पिटल से आई रिपोर्ट के अनुसार 6 हज़ार 588 कोरोना पॉज़िटिव हैं  जिसमे अब तक 190 लोगों की मौत हो चुकी है  इस वक़्त कुल 32 राज्य कोरोना पॉज़िटिव हैं, जिनमे से 5 केनरा शाषित प्रदेश भी हैं देशभर मे इस वक़्त लॉक डाउन चल रहा है, वहीं अब 5 अप्रैल से देशभर मे डाक विभाग के ऊपर अब हर घर मे दाल चावल खाना और फल सब्जी देना भी सौंप दिया गया है।


इसके लिए बस नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पार्सल बुक कराना होगा देशभर के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस से ये सुविधाएं आम लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं आप अपना पार्सल देश के किसी भी कोने में भेज सकते हैं  केंद्र सरकार ने रोज के उपयोग में आने वाले सामान की पार्सल के जरिये होम डिलीवरी का काम डाक विभाग को सौंपा है।


देशभर में दी जा रही इस सुविधा को लेकर जालंधर डिवीजन पोस्ट ऑफिस के सीनियर सुपरिंटेंडेंट नरेंद्र कुमार का कहना है कि पंजाब में कर्फ्यू के दौरान अभी मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई समेत पांच शहरों के लिए बुकिंग की जा रही है।


कर्फ्यू के दौरान जो लोग बैंक तक पैसे निकालने नहीं जा सकते हैं, उन्हें पोस्ट ऑफिस उनके घरों पर रुपए निकालने की सुविधा दे रहा है अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक है, तो डाकिये को आधार कार्ड दिखाकर 500 से 5000 रुपए तक ले सकते हैं।


  इसके लिए किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए आधार मिलते ही बायोमीट्रिक से डाकिया वाजिब रकम निकालकर दे देगा  यह पैसा आपके अकाउंट से कट जाएगा इस स्कीम से जालंधर में रोज करीब 200 लोगों को पैसा दिया जा रहा है  अब तक 900 से अधिक लोगों को उनके घरों पर रकम उपलब्ध कराई जा चुकी है  इस स्कीम से गांव के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है।



लॉकडाउन के चलते आप पोस्ट ऑफिस तक नहीं जा पा रहे हैं, तो अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस को फोन भी कर सकते हैं  सूचना पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आपके घर पहुंच जाएंगे  वहीं से ही आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी यदि आपको पैसों की जरूरत है, तो पैसे ले सकते हैं, सामान पार्सल करना है या कोई जानकारी लेनी है तो घर पर ही आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न