आर अश्विन जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना गलत:सकलेन मुस्ताक
स्पोर्ट्स डेस्क,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मैच को प्रतिष्ठा के तौर पर देखा जाता रहा है, लेकिन ये दोनों ही देश के क्रिकेटर एक दूसरे के प्रति उतना ही सम्मान भी रखते हैं ऐसे मे एकबार फिर से पाकिस्तान क्रिकेटर ने इंडियन टीम मे हुए बदलावों पर सवाल उठाए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व बोलर सकलेन मुश्ताक ने कहा कि वह इस बात को समझने में नाकाम हैं कि खुद को साबित कर चुके आर अश्विन जैसे खिलाड़ी को भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम से क्यों बाहर रखा गया है उन्होंने कहा कि टेस्ट में सफलता हासिल करने वाला बोलर सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी कामयाब रहता है।
क्रिकेट में ‘दूसरा’ गेंद की शुरुआत का श्रेय रखने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘काबिलियत परमानेंट है चाहे आप उंगली से स्पिन करते हैं या आप कलाई के स्पिनर हैं आपकी स्किल, खेल के कंडिशन को परखने की क्षमता बहुत मायने रखती है मुझे हैरानी हुई जब अश्विन को वनडे के लिए अनदेखा कर दिया गया भारत ने हरभजन की जगह अश्विन को मौका दिया मुझे उस वक्त भी हैरानी हुई थी जब भज्जी को टीम से बाहर किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें