यमुनापार को जिला और पिछड़े क्षेत्र लालापुर को विकास खंड बनाने की उठी मांग


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर,  क्षेत्र के श्री हरि शंकर पांडेय इंटर कालेज लालापुर में रविवार को यमुनापर विकाश समिति एवं ज़िला निर्माण समिति के तत्वावधान में यमुनापर को ज़िला व लालापुर को ब्लाक बनाये जाने को लेकर समाज सेवियों की एक बैठक की ।


बैठक की अध्यक्षता चंद्र निधान पांडेय ने की मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश तिवारी व शेर सिंह रहे।बैठक में मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा की लालापुर तरहार का इलाक़ा अभी भी पिछड़ेपन  का शिकार है।


जबकि लालापुर क्षेत्र के लोग अपना नाम देश से लेकर जिले तक में रोशन कर रहे फिर भी लालापुर पिछड़ा हुआ है।
विशिष्ट अतिथि दिनेश तिवारी ने कहा की पहले हम संसाधन इकट्ठा करें जिससे हमारे क्षेत्र का विकास हो।
रही बात लालापुर को ब्लाक घोषित कराने की तो हम सब जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी बात सरकार तक पहुँचाएँगे।


शेर सिंह ने कहा की लालापुर तरहार को ब्लाक घोषित कराने के लिए अगर हमें जन आंदोलन भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटूँगा।


साथ ही वक्ताओं में शैलेंद्र उर्फ अंजनी पांडेय,शिवेंद्र पांडेय,नंदलाल पाल,बीरेन्द्र पांडेय,भूषण सिंह,मंगला प्रसाद त्रिपाठी,अखिलेश पांडेय,मनोज त्रिपाठी ने अपने विचार रखे।बैठक का संचालन आशीष मिश्र ने किया।


इस मौक़े पर शंकरलाल पांडेय,रमाशंकर उर्फ दुबरी महराज,अमर सिंह,मनीष त्रिपाठी,महराज सिंह मानपुर,ईशू सिंह तोमर,अजय विक्रम सिंह,दीपचंद्र शुक्ल,दीपक पांडेय,शेषधर द्विवेदी,चंद्र कुमार यादव,माखन पांडेय,राहुल द्विवेदी,माता बदल मिश्र,छेदी गर्ग,अर्जुन त्रिपाठी,शारदा सोनी,राहुल शुक्ला,राजेंद्र पांडेय,राज कुमार पाल,अजय सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न