उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद ने मौर्य ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए देने  की घोषणा



लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु रुपया एक करोड़ अपने विधायक निधि से खर्च किए जाने की घोषणा के अनुक्रम में आज संबंधित जिलाधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है श्री मौर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की क्षमता वर्धन हेतु।


 


अपने विधायक निधि से एक करोड़ दिए जाने के क्रम मे सम्बन्धित जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से अपने विवेक के अनुसार,  संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सीय सुविधाओं की संवर्धन हेतु तथा उपचार करने के निर्देश दिए है। 


इस संबंध में उन्होंने प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सालयो हेतु 25लाख ,जिला चिकित्सालय मैनपुरी हेतु 10लाख,जनपद कानपुर में लाला लाजपत राय हॉस्पिटल  (हैलेट)  को 25 लाख।


जिला चिकित्सालय कौशांबी हेतु 25लाख,व किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ व अन्य चिकित्सालयो हेतु जहां आवश्यक हो, के लिये 15 लाख रूपये  कोरोना से बचाव एवं उपचार तथा चिकित्सा सुविधाओं के संवर्धन हेतु जारी करने के निर्देश संबंधित जिलाधिकारियों को देते हुए कहा है  इस धनराशि का उपयोग तत्काल जनहित में स्व विवेक से किया जाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न