स्पेन में कोरोना का कहर जारी,  मरने वालो की संख्या पहुँची 4000 के पार



मद्रिद,(स्वतंत्र प्रयाग)दुनियाभर में कोरोना वायरस अपना कहर बहरपा रहा है  कोरोना वायरस के कारण दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है  वहीं स्पेन में अब कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 के पार पहुंच गया है  स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के दौरान 655 नई मौतें दर्ज की गई हैं।


इसके साथ ही स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,089 हो गई है  वहीं स्पेन में अब तक 56,188 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. स्पेन में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है  14 मार्च को स्पेन में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था  जिसे गुरुवार को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न