सिंगर नेहा कक्कड़ ने कोरोना लॉक डाउन को लेकर लिखी कविता,  सोशल मीडिया पर हुई वायरल



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना के कारण भारत में हुए लॉकडाउन में सिलेब्रेटीज की एक से बढ़कर एक कलाकारी निकलकर सामने आ रही है कोई कुक बन गया है तो कोई कोरोना पर रैप कर रहा है अब सिंगर नेहा कक्कड़ ने कोरोनावायरस पर एक कविता लिखी है, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।


इस कविता को नेहा कक्कड़ ने खुद ही लिखा है और इसमें वह घर में खाली बैठे इंसान की हालत को लेकर भगवान से प्रार्थना कर रही है इसके साथ ही नेहा ने सभी लोगों से 21 दिनों का लॉकडाउन फॉलो करने और घरों में ही रहने की अपील भी की।


वहीं बाकी टीवी सेलेब्स भी लॉकडाउन पीरियड में अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं  हिना खान ने जहां स्केचिंग हुनर दिखाया, तो वहीं मौनी रॉय से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, करण वी ग्रोवर और आरती सिंह तक कुकिंग कर रही हैं और नई-नई रेसिपी ट्राई कर रही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न