शोभन सरकार ग्रुप के डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का दिया दान
लालापुर/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग),क्षेत्र के समाजसेवी व शोभन सरकार ग्रुप के डायरेक्टर एंव प्रयागराज इन्फ्राप्रोजेक्ट प्रा०लि० के डायरेक्टर विक्रम सिंह भदौरिया पुत्र रावेंद्र सिंह भदौरिया निवासी मानपुर ओझापट्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में रुपये 1 लाख का अनुदान दिया।
विक्रम सिंह ने कहा कि आज संकट व महामारी के संक्रमण से पूरा विश्व लड़ रहा है चाहे वो सरकार, समाज,सहकार, व संवेदनशील सांगठनिक संरचना के लोग हों।
आशा है कि हम वर्तमान समस्या से निजात पाएंगे और कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, विक्रम सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मिलजुलकर कर सरकार का साथ देना चाहिए।
हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि लॉक डाउन उल्लंघन न करे, बेवजह किसी से उलझे नहीं विक्रम सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि आपसी छुआछूत से बचें, बार बार साबुन से हांथ धोएं, बेवजह सड़कों पर एकत्रित होने से बचें, बिना कारण घर से नहीं निकले,खाँसते व छीकते समय मुँह को रुमाल या मॉस्क से ढकें, मांसाहार से बचें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें