सपा के युवा नेता तथा महासचिव विधान सभा बारा नईम अहमद ने गरीबो को वितरण किया भोजन


बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), समाजवादी पार्टी के युवा नेता तथा बारा विधान सभा  के महासचिव नईम अहमद ने आज बारा क्षेत्र के कई गाँव मे गरीबो तथा असहायों को भोजन वितरण किया इस मदद की चारो ओर प्रसंशा हो रही है।                          


पूरे देश मे लॉक डाउन से गरीबो असहायों को भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है इसके मद्देनजर रखते हुए  युवा नेता नईम अहमद  ने अपने से भोजन ले जा कर बारा क्षेत्र के ग्राम सभा चामू के मुशहर बस्ती ग्राम सभा रेही के हरिजन बस्ती बैजल के हरिजन बस्ती में गरीब असहायों जरूरत मंदो को भोजन वितरण किया  तथा प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी  कि।


युवा नेता ने यह भी लोगो को बताया कि आप लोग अपने घरों में रहे आप सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रखे शासन प्रशासन आपकी पूरी तरह से मदद के लिए तैयार है अपने आवश्यकता के हिसाब से जरूरी काम हो तभी घरों से निकले आप खुद घर पर रहे सुरक्षित रहे उन्होंने लोगो से यह भी अपील किया कि निरंतर आप लोगो की सेवा में हम लोग लगे है जब तक लॉक डाउन है तब तक आपकी सेवा में लगे रहेंगे।


ये भोजन वितरण का कार्य निरंतर जब तक लॉक डाउन तब तक  चलता रहेगा आप लोगो को कोई समस्या नही होने पाएगी  पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करे औऱ शासन  प्रशासन की मदद करे , औऱ सभी लोग  आपकी मदद के लिए  हमेशा तैयार रहेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न