साहित्यकार शरद मिश्र तथा गायिका तृप्ति शाक्या सहित समाजसेवियों ने प्रयागराज से प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया दान


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना संक्रमण से जंग में तमाम देशवासी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए साहित्य, कला, शिक्षा एवं व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी क्षमतानुसार दान कर रहे हैं। 


इसी कड़ी में कवि एवं लेखक शरद कुमार मिश्र ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹25000 का दान दिया। वहीं पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या ने ₹21000  सामाजिक कार्यकर्ता डॉ समाज शेखर ने ₹21111 प्रधानमंत्री राहत कोष एवं ₹11111 मुख्यमंत्री राहत कोष में एवं गंगा पर कार्य कर रहे आर्य शेखर ने ₹31111 प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए।


लेखक शरद कुमार मिश्र ने कहा कि ₹25000 की यह छोटी सी प्रणाम राशि मेरी साँसों का आभार है उन योद्धाओं को जो इस वक़्त अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के आज तक के सबसे बड़े दुश्मन के ख़िलाफ़। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे हैं शत्रु की शक्ति को क्षीण कर देना किसी युद्ध में विजय की सर्वश्रेष्ठ रणनीति होती है और लॉकडाउन कोरोना वायरस को बेहद कमजोर कर देने का रणनीतिक कदम है। याद रखें कि इस दौरान आप घर पर खाली नही बैठे हैं, बल्कि ऐसा करके सबका जीवन बचा रहे हैं।


 



पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या ने कहा कि यह एक वैश्विक आपदा के विरुद्ध धर्म युद्ध है, धर्म सभी का जीवन बचाने का, सभी को स्वस्थ रखने का। इस बहुमूल्य समय को पूरी तरह उपयोग में लाएं।


जिस जीवन को बचाने के लिए आज हम सभी लड़ रहे हैं, उसे आत्मविश्वास और सकारात्मकता से स्वर्णिम भी बनाएं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ समाज शेखर एवं गंगा पर काम कर रहे उनके भाई आर्य शेखर ने मानवता की रक्षा के लिए सभी से घरों में रहने की अपील करते हुए सभी सक्षम नागरिकों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष में आर्थिक सहयोग की अपील की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न