राम मंदिर निर्माण के लिए हैदराबाद से पहुँची चांदी की ईंट



अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग) राम मंदिर निर्माण के लिए हैदराबाद से अयोध्या चांदी की ईंट पहुंची राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान में पहली चांदी की ईंट सौंपी  ट्रस्टी जिलाधिकारी अनुज झा, अनिल मिश्र व राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को हैदराबाद के पवन कुमार फाउंडेशन के निवास शर्मा ने 2 किलो ग्राम की चांदी की ईंट दान की।


एक ईंट की कीमत 1 लाख 63 हजार, पवन कुमार फाउंडेशन 34 अन्य ईंट 3 माह में ट्रस्ट को दान करेगा फाउंडेशन 1 सोने की 5 किलोग्राम की ईंट भी रामलला को दान करेगा तेलंगाना राज्य के 34 जिलों से एक एक ईंट दान स्वरूप भेंट रामलला को की जाएगी  फाउंडेशन की इच्छा है की रामलला का सिंघासन इन ईंटों के ऊपर रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न