राहुल गांधी,पी चिदंबरम ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर  ट्वीट कर साधा निशाना

  



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) यस बैंक में आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने ग्राहकों को एक माह तक 50000 रुपए निकालने के आदेश के बाद ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है  आरबीआई द्वारा यस बैंक पर कई पाबंदी लगाने के बाद ग्राहकों में अफरा-तफरी का माहौल है।


इस बीच यस बैंक संकट पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है  



वहीं पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने यस बैंक संकट पर कहा है कि यह पूर्ण नियामक विफलता को दर्शाता है  मुझे आश्चर्य है कि क्या इस कड़ी में आखिरी बैंक है या फिर आगे कई और भी बैंक इस लाइन में हैं  सरकार बिल्कुल चुप है।


अब देखते हैं कि यस बैंक के जमाकर्ता क्या करते हैं, मुझे लगता है कि वे पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं के रूप में चिंतित हैं  देखते हैं अब क्या कुछ सामने आता है  वहीं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा है कि आपको बैंक (यस बैंक) और मैनेजमेंट को समय देना होगा, ताकि जो भी जरूरी कदम हैं वो उठा सकें।


बैंक पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहा है जब हमें पता लगा कि अब हम ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते तब हमने मामले में दखल दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न