प्रयागराज के अंकित ने गेट की परीक्षा में 20वां रैंक लाकर मारी बाजी


परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर बधाई देने वालों का लगा तांता


अंकित का लक्ष्य एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में वैज्ञानिक बनना लक्ष्य है


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के तहसील कोराव के अंतर्गत गांव बेलहा, खीरी के निवासी धर्मराज पांडेय प्रयागराज सांसद   रीता बहुगुणा जोशी के कार्यालय प्रभारी व गृहणी किरण पांडेय के दूसरे बेटे अंकित पांडेय ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की परीक्षा में बाजी मारी।


अंकित ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में 20 वां स्थान हासिल कर कोरांव और प्रयागराज का नाम ऊंचा किया।अंकित की सफलता पर परिवार रिश्तेदारों व दोस्तों में खुशी की लहर है।अंकित को शनिवार की देर शाम परिणाम प्रकाशन के साथ बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


अपनी सफलता का श्रेय अंकित ने लगातार सेल्फ स्टडी के साथ ट्रांस पीजी एजुकेशन और गुरुजनों व माता-पिता को देते हैं। इनके पिता ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के बाद केंद्रीय विद्यालय सीओडी छिवकी में हाईस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी साथ स्कूल में टॉप किया था वर्तमान में सुआट्स के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर का टॉपर छात्र है।


सोमवार को दिनभर बधाइयों का तांता लगा रहा। प्रयागराज सांसद  रीता बहुगुणा जोशी ने बधाई देते हुए एक संदेश में कहा कि प्रयागराज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है आज अंकित पांडेय ने प्रयागराज का नाम रोशन कर आगे आने प्रतियोगी छात्रों को नया मार्ग दिखाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न