प्रशासन की लापरवाही से मजदूर संगठन कर रहे है धरना प्रदर्शन ,नही दे रहा है कोई ध्यान

 



लालापुर,प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर प्रयास कर रहे हैं और हर तरफ पूरे देश में  लॉकडाउन यानी कि कर्फ्यू लगा है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से आये दिन महिलाओं को लेकर लालापुर से घूरपुर रोड पर तो कही नाव पर तो कहीं और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
 


लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है ऐसा  लगता है कि सभी देश वासियों से धरने पर बैठे लोग इंसान नही है।
 जिनमे कोराना जैसी महाबीमारी का  न तो प्रशासन कोई डर है न ही धरने पर बैठे लोगों को किसी एक हो ये बीमारी हो गई तो पूरे क्षेत्र में फैल सकती है।


अगर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बीमारी से पूरा क्षेत्र ग्रसित हो सकता है और अंदाजा  लगा सकते हैं कि किसानों से लेकर आम जनता भी इस बीमारी का शिकार हो सकती  है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न