पांडुआ गांव में युवक को सब्बर से पीटकर किया घायल, शंकरगढ़ सी यच सी से किया प्रयागराज रेफर
लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर,थाना क्षेत्र के पंडुवा गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने सुबह से ही जमकर उत्पात मचाया शाम होते ही एक व्यक्ति को शब्बर से मार कर मरणासन्न कर दिया।
सूचना पर पहुंची लालापुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिये शंकरगढ़ भेजा जंहा डाक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।पंडुवा गांव निवासी राम मूरत उम्र लगभग पैंतालिस वर्ष अभी हाल ही में नैनी सेंट्रल जेल से छूट कर आया था।
मंगलवार को दोपहर वह गांव के पंकज के घर वालों से विवाद करने लगा।
पंकज ने लालापुर थाना जाकर लिखित शिकायत दि साथ ही भगौती प्रसाद की पत्नी से विवाद किया उसने भी पुलिस को सूचना दिया।
शाम क़रीब छः बजे राम लाल उर्फ पोटहा कोटार्य उम्र 45 वर्ष से विवाद कर लिया घरवालों की माने तो उसके ऊपर शब्बर से कई प्रहार किये जिससे पोटहा बेहोश हो गया और उसके सिर और पैर से खून निकलने लगा।
घरवालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दि मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की मार पीट की सूचना मिली थी आरोपी राम मूरत की तलाश की जा रही है उधर ग्रामीणों में चर्चा रही की पुलिस अगर दोपहर में ही आ जाती तो ऐसी घटना नहीं होती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें