महाराष्ट्र से लौटे चार लोगों में, एक को किया  कोरोनटाईन


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),सोमवार रात महाराष्ट्र से चार लोग चालीस हजार रुपए की किराये की गाड़ी कर घर अमिलिया तरहार लौटे तो गांव में हड़कंप मच गया।
सभी  लोग गांव में घुमने लगे जबकि सभी के हाथ में कोरेनटाईन की मुहर लगी थी।


सुबह ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया को सूचना दिया तो तहसीलदार बारा डाक्टर विशाल शर्मा शंकरगढ़ सीएचसी के डाक्टर व थानाध्यक्ष लालापुर की टीम के साथ पहुंच गये सभी की जांच कि गयी जिसमें अनिल कुमार को चौदह दिन घर के अंदर कोरेनटाईन रहने को कहा गया।


टीम ने पंडुवा,प्रतापपुर,डेराबारी आदि गॉवों में भी भ्रमण कर जांच किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न