कोरोना वायरस से प्रदेश में 93 संक्रमित, अब देश मे कोरोना पीड़ितों कीसँख्या हुई 1430



उदयपुर,(स्वतंत्र प्रयाग) राजस्थान में मंगलवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है  इनमें 17 नागरिक ईरान से एयरलिफ्ट कर राजस्थान लाए गए हैं  मंगलवार को एक केस झुंझुनू में, एक जयपुर रामगंज में, एक अजमेर और एक डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव आया।


ये चारों केस अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों के परिवार सदस्य या रिश्तेदार ही हैं  जयपुर के रामगंज में सोमवार को एक साथ दस कोरोना पॉजिटिव केस आने और मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में भी रामगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव आने से सरकार की चिंता बढ़ी हुई है।


चिंता इस बात की है कि रामगंज इलाके की स्थित भीलवाड़ा जैसी न हो जाए भीलवाड़ा में 26 कोरोना मरीज हैं, जिनसे से 8 ठीक हो चुके है।


देश में मार्च के दूसरे सप्ताह 2 मौतें, वही चौथे सप्ताह 24 मौतें हुई


देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1430 पहुंच गयी है, इसमें 140 ठीक हो चुके हैं और 1243 का उपचार चल रहा है आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है कोरोना पीड़ितों की संख्या और मौतों की संख्या जिस अनुसार बढ़ रही है।


सबको इस बात की ही चिंता है कि कहीं हम कोरोना के तीसरे चरण में न पहुंच जाएं इस मार्च महीने में पहले सप्ताह 8 मार्च तक कोई मौत नहीं हुई थी, दूसरे सप्ताह 9 मार्च से 15 मार्च के बीच 2 मौतें हुई थी, तीसरे सप्ताह 16 मार्च से 22 मार्च तक 5 मौतें हो गयी थीं, वहीं चौथे सप्ताह 23 मार्च से 29 मार्च तक 24 मौतें हुई और पिछले दो दिन 30 और 31 मार्च को देश में 14 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न