कार्यकर्ताओ का सहयोग मुझे सदैव हौसला तथा ऊर्जा प्रदान करता है: सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा,वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभाग सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज निज आवास पर भाजपा कार्यकर्ता बंधुओं के साथ होली मनाई।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा आप सभी का साथ व सहयोग मुझे सदैव हौसला एवं ऊर्जा प्रदान करता है। आप सभी के बीच जो अपनत्व महसूस करता हूँ उसे बयां नहीं किया जा सकता, ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में रंग और उल्लास सदा बना रहे।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द्र एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो।
साथ ही अधर्म पर धर्म की विजय के त्योहार होलिका दहन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए हम सब मिलकर संकल्प ले कि इस अवसर पर हम सभी घृणा, अहंकार एवं अपनी बुराइयों का दहन कर सामाजिक सदभाव और भाईचारे को आत्मसात करें तथा नई उमंग व उत्साह के साथ होली का स्वागत करें।
श्री सिंह ने कहा आप सभी को होली के पावन मन भावन रसभरे मस्ती के अनुपम त्योहार की हार्दिक शुभकामना को मिलजुल कर प्रेम से इस पावन त्योहार को मनाकर समाज में प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दें।
आपके व्यवहार से किसी को दुख न पहुंचे कानून व्यवस्था का उल्लघंन न हो।शासन प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें, हर्ष उल्लास के साथ भारतीय संस्कृति परम्पराओं के साथ उमंग से इस अदभुत त्योहार का आनन्द लें।
देश प्रदेश के सभी भाईयों एवं शासन प्रशासन तथा जिला व पुलिस प्रशासन तथा देश की सुरक्षा में लगे जवानों के साथ किसानों,मजदूरों, महिलाओं,विद्यार्थियों सहित समाज के सभी को वर्गों को होली के पावन पर्व पर बधाई। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सभी को चंदन का टीका लगाकर बधाई दे रहे थे, कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहित होकर टीका लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गोझिया का रसपान कर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दिया।
तत्पश्चात झलवा में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते हुए बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान हुए।
इस मौके पर पीडीए सदस्य व क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र कमलेश कुमार,पवन श्रीवास्तव,पीयूष रंजन निषाद,सुरेंद्र कुमार सिंह,गिरधारी सिंह,संजय गुप्ता,चंद्रभूषण सिंह
पटेल,प्रेम नारायण केसरवानी,पवन मिश्र, धनंजय सिंह पटेल,कौशकी सिंह,ज्ञान बाबू केसरवानी, दीना नाथ कुशवाहा, राजेश सिंह पटेल,गौरव गुप्ता,संजय कुशवाहा, नटवर लाल भारतीया, विजय पुरसवानी, कमलेश सिंह, अंजनी यादव, विजय मेलरोत्रा, बंसत मिश्रा, रामजी शुक्ला, अरुण दुबे, शिब्बू केसरवानी,जग मोहन आर्य, सुनील श्रीवास्तव, राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि ने हर्ष उल्लास के साथ होली मनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें