जिलाधिकारी अमेठी ने 16 जनपद स्तर के अधिकारियो का रोका वेतन,बिना अनुमति के रहे अनुपस्थित
अमेठी,(स्वतंत्र प्रयाग)बिना अनुमति के रात में मुख्यालय से बाहर रहना 16 जिला स्तरीय अफसरों को भारी पड़ा डीएम ने शनिवार रात नौ से 11 बजे के बीच मोबाइल से उनकी जांच कराई तो ये सभी बिना अनुमति के जिले से बाहर मिले नाराज डीएम ने सभी के एक दिन के वेतन को बाधित करते हुए तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है।
डीएम की कार्रवाई से इन अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है शासन व जिला प्रशासन ने सभी अफसरों को जिला मुख्यालय पर रात्रि निवास करने के साथ ही बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर जाने को प्रतिबंधित कर रखा है।
निर्देशों पर अमल की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार रात नौ बजे से 11 बजे के बीच डीएम अरुण कुमार ने जिला स्तरीय अफसरों के मोबाइल पर फोन करने के साथ ही गूगल मैप से उनकी लोकेशन ली इस दौरान 16 अधिकारी जिला मुख्यालय से बाहर मिले।
निर्देशों के बावजूद अफसरों की मनमानी से नाराज डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड राकेश कुमार चैधरीए एक्सईएन निर्माण खंड ज्ञानेंद्र लाल, एक्सईएन नलकूप जयप्रकाश, एक्सईएन विद्युत खंड जगदीशपुर दिलीप कुमार, एक्सईएन सिंचाई खंड 49 बाबूलालए खंड 28 संजय कुमार मिश्रए खंड।
51 आरके सिंहए अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र जगदीशपुर संजीव कुमार शुक्लए डीएसओ संजय कुमारए पीडी नेडा ओपी शुक्लए वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशीए सहायक निबंधक सहकारिता नवीन श्रीवास्तवए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमूल मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी मोण् भीखूतल्लाह और तहसीलदार गौरीगंज संगीता पांडेय का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है।
डीएम ने जवाब से संतुष्ट नहीं होने तथा भविष्य में बिना अनुमति के जिला मुख्यालय छोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है डीएम ने सभी अफसरों को अपने सीयूजी फोन ऑन रखने तथा फोन रिसीव करने का निर्देश देते हुए फोन ऑफ मिलने या कॉल रिसीव नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें