गरीबो की हर संभव मदद की जाएगी,कोई भूखा नही रहेगा: जय प्रकाश साही
बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),बारा थाना अध्यक्ष जय प्रकाश साही ने सोमवार को थाना क्षेत्र के पायनियर बस्ती ,लोहगरा, गन्ने,मुसहर बस्ती व परवेजाबाद में जाकर गरीब और असहाय लोगो को खाद्य सामग्री वितरण किया।
इंस्पेक्टर साही ने कहा कि गरीबो की हर संभव मदद की जाएगी कोई भी भूखा नही रहेगा।
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आप सभी लोग शासन प्रसाशन की मदद करे छुआछूत से दूर रहे,किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो निःसंकोच पुलिस को सूचित करें,आपकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सड़को पर है।
थाना अध्यक्ष जय प्रकाश साही ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहाँ की बेवजह घर से बाहर न निकले मास्क का उपयोग करे,सर्दी जुखाम से बचे,साबुन से बार बार हॉथ धोये,मांसाहार के सेवन से दूर रहे,भीड़ एकत्रित करने से बचे लॉक डाउन का पालन करे,छीकते व खाँसते समय मुँह को रुमाल या टीस्सू पेपर से ढके संकट के इस घड़ी में आप सभी का सहयोग चाहिए तभी कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को सुरक्षित रखने के लिए तैयार है जरूरत है तो आप के सहयोग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें