फ़ूड सेफ्टी की टीम ने की छापेमारी बरामद हुआ एक्सपायर्ड तेल
लखनऊ, (स्वतंत्र प्रयाग) मोहनलालगंज के रानीखेड़ा गांव में यशोधरा ऑयल कंपनी में चल रहा था मिलावट खोरी का बड़े पैमाने पर कला धंदा।
फूड सेफ्टी की टीम ने तेल कंपनी पर की छापेमारी।
भारी मात्रा में बरामद हुआ एक्सपायर्ड तेल व मिलावट का सामान।इस मिलावट खोर कंपनी मे खराब हुए ब्रांडेड तेल को रीपैकिंग कर मार्केट में बेचा जाता था।
जिसका खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया खुलासा लगभग दस हजार लीटर मिलावटी तेल बरामद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें