ईंट भट्ठों पर रह रहे श्रमिक एक निश्चित दूरी सोसल डिस्टेन्स बना कर रहे : डॉ रोशन जैकब


 
लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग)निदेशक एवं सचिव ,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डा0 रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश में स्थापित भट्ठों पर अन्य प्रांतों से आए हुए  श्रमिक भी कार्य करते हैं। 


उन्होने कहा है कि वर्तमान परिवेश में ऐसे सभी श्रमिक प्रदेश के अंदर या अन्य प्रदेशों में यात्रा नहीं कर पाने के कारण श्रमिक अपने ईंट -भट्टे के आवासित  स्थान पर (कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु) सुरक्षा मानकों के अंतर्गत निश्चित दूरी( सोशल डिस्टेन्सिग) बनाकर  रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न