चीन में गिरी होटल की इमारत,20 लोगो की हुई मौत



बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग) चीन के फुजियान प्रांत में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को अलग रखने वाले होटल के ढहने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है  इन सब के बीच मलबे में फंसे व्यक्ति को 69 घंटे बाद जिंदा बाहर निकाला गया है।


सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक मंगलवार देर रात मलबे से निकाले जाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया  शनिवार को हुए हादसे के बाद से अब तक 9 लोग लापता हैं  इससे पहले 52 घंटे तक फंसे रहने के बाद 10 साल के एक लड़के और उसकी मां को सोमवार आधी रात मलबे से जिंदा बचाया गया।


फिलहाल तीनों लोगों की हालत की जानकारी नहीं दी गई है  होटल में उन लोगों को रखा जा रहा था, जो कोरोना वायरस से बचाव अभियान के दौरान संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे यहां उन्हें अलग रखा जा रहा था और उनकी निगरानी की जा रही थी 


बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कारण 80 हजार से अधिक लोगों संक्रमित है, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है सरकारी मीडिया के मुताबिक, शिंजिया होटल वर्ष 2018 से संचालित हो रहा था और इसमें 80 कमरे बने हुए थे।


होटल की इमारत स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात बजे गिरी  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब यह हादसा हुआ तब होटल में काम चल रहा था  पुलिस ने होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है  कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है।


कोरोना वायरस चीन से बाहर सबसे ज्यादा इटली और ईरान में कहर मचा रहा है  संक्रमण की रोकथाम के लिए दोनों देशों ने बेहद सख्त कदम उठाए हैं  इटली में करीब एक चौथाई आबादी को घरों में कैद रहने की हिदायत दी गई है  साथ ही पूरे देश में तीन अप्रैल तक स्कूल, सिनेमाघर, थियेटर, नाइट क्लब और म्यूजियम बंद कर दिए गए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न