असीम रियाज संग इश्क़ फरमाती दिखी जैकलीन 



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग),बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही आसिम रियाज के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं  आए दिन गाने के सेट से कोई न कोई तस्वीर और वीडियो शेयर करते रहते हैं  हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।


इन तस्वीरों में जैकलीन धनुष वाण पकड़े दिख रही हैं  वहीं कुछ तस्वीरों में जैकलीन आसिम को तलवार से डराती नजर आई  कुछ तस्वीरों में जैकलीन आसिम के साथ मस्ती करती दिख रही हैं  जैकलीन और आसिम की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।


फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं जैकलीन और आसिम का यह सॉन्ग एक होली स्पेशल सॅान्ग होगा. इस गाने के बोल 'मेरे अंगने में' है, जो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' के गाने का रिमिक्स है  यह म्यूजिक वीडियो 7 मार्च को रिलीज होगा।


काम की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस कार्तिक आयर्न के साथ कन्नड़ फिल्म के रीमेक 'किरिक पार्टी' में दिखेंगी जैकलीन सलमान खान के साथ फिल्म 'किक 2' के सीक्वेल में भी नजर आएंगी इसके अलावा खबरें हैं कि वह जॉन अब्राहम के साथ अटैक फिल्म में दिख सकती हैं  वहीं आसिम की बात करें तो वह जल्द ही हिमांशी खुराना के साथ भी एक साॅन्ग में दिखेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न