आज हमें अपनो ने ही धोखा दिया बैठक कर निंदा प्रस्ताव में बोले कमलनाथ



भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास कर भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों की घोर निंदा की गई प्रस्ताव में कहा गया- भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहले कुछ कांग्रेस के और निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया।


उन्हें निजी विमान से दिल्ली और बेंगलुरु ले जाकर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ साजिश रची. जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का तुष्टिकरण करते हुए प्रजातंत्र के सारे नैतिक मूल्यों को ताक में रख दिया और कांग्रेस सरकार को मिले जनादेश को अपमानित और कलंकित करने की कुचेष्टा की  इसकी कांग्रेस विधायक दल घोर भर्त्सना करता है।


कमलनाथ ने कहा- आज हमें अपनों ने ही धोखा दिया, लेकिन मैं उस राजनीति में जाना नहीं चाहता  सच्चाई सभी जानते हैं  मैं तो आज यह सोच रहा हूं कि जिन लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर भाजपा वाले साथ ले गए, उनको वे कैसे संतुष्ट करेंगे? 


यह सच्चाई भी सामने आ रही है कि कुछ लोगों को झूठ बोलकर व गुमराह कर साथ ले जाया गया है, उसमें से कई कांग्रेस के साथ धोखा नहीं करना चाहते थे वह इस सच्चाई को आज स्वीकार रहे हैं थोड़ा इंतजार कीजिए, सारी स्थिति और सच सामने आ जाएगा  एक तरफ भाजपा के कार्यकर्ता हैं और पद लेने के लिए दूसरे आ गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न