आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख ,थानाध्यक्ष ने की आर्थिक मदद
लालापुर/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के बेलामुंडी निवासी बृजेश कुमार पुत्र खुशीलाल की झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे उसकी झोपड़ी तो जल ही गयी किन्तु सभी घरेलू सामान चारपाई कपड़े तथा राशन आदि सभी जलकर खाक हो गया।
सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को 15 दिन का राशन दिलवाया तथा आर्थिक मदद भी किये और तहसील प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिए, ऐसे में डूबते को तिनके का सहारा जहाँ गरीब परिवार का सब गृहस्थी का सामान तथा खाने का सामान जल कर राख हो गया ऐसे में थानाध्यक्ष द्वारा आर्थिक मदद मिलना बहुत ही बड़ी बात है। थानाध्यक्ष के इस कार्य से लोगो मे काफी चर्चा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें