आईपीएस ट्रेनी थाना इंचार्ज घूरपुर का सराहनीय कदम, लोगो के घर स्वयं पहुँचाया खाद्य सामग्री
घूरपुर,प्रयागराजर,(स्वतंत्र प्रयाग),घूरपुर पुलिस का सराहनीय कदम गरीबो के घर पहुँचाया खाने पीने की सामग्री बताते चले कि प्रयागराज में लॉक डाउन लागू होने के कारण क्षेत्र की सभी दुकाने बन्द है और लोगो को खाद्यान्न सामग्री की समस्या को देखते हुए।
आई पी यस ट्रेनी थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने अपनी गाड़ी में खाने का सामान लाद कर खुद पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में निकल कर गरीबो के जरूरत की सामग्री रासन आदि खुद वितरित कर रहे है। और क्षेत्रवासियो से अपील कर रहे है कि आप लोग जनता कर्फ्यू का पालन करे आपको जिस सामग्री की आवश्यक्ता है ।
आपको हर जरूरत के समान तथा आपके हर जरूरी खाद्य सामग्री प्रयागराज प्रशासन द्वारा आपके घर तक पहुचाया जाएगा। आई पी यस थाना इंचार्ज अनिल यादव का यह सराहनीय कार्य देख कर क्षेत्र के लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें