यस के क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल हुआ समापन
जालौन, (स्वतंत्र प्रयाग) आज जालोंन नगर मे एस के क्रिकेट क्लब सहाव नाका द्वारा टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथी दीपू त्रिपाठी और इकबाल मंसुरी के द्वारा पुरस्कार वितरण कर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।
फाइनल मैच की विजेता टीम एलेवंन स्टार जालोंन ने 108 रनो का पीछा करते हुये14 ओवर मे 5 विकेट से मैच को जीत लिया। और उपविजेता खान क्रिकेट क्लब रहे जिसमे मैन ऑफ द मैच अभिशेख और मैन ऑफ दा सीरीज भी अभिशेख रहे।
दीपू त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री शिवपाल यादव फँस एसोसिएशन ने कहा की खेल को खेल भावना से खेलते हुये दोनो टीमो ने जो प्रदर्शन किया उसके लिये हम दोनो टीमो को और आयोजको का आभार प्रगट करते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें