संदिग्ध परिस्थितियो में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),बारा, संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घर में रखा गृहस्ती का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। वही किन परिस्थितियों में व किन कारणों से आग लगी यह परिजनों को भी नहीं पता। घटना बारा थाना क्षेत्र के घुर्मी गांव की है। जहां गांव की ही रहने वाली फूल कली देवी परिवार के सदस्यों के साथ खेत पर गई हुई थी।


कि तभी गांव में शोरगुल सुनकर के गांव की तरफ भाग करके आई तो उनके द्वारा देखा गया कि उनके घर में आग लगी हुई है और ग्रामीण बुझाने में लगे हुए है । लेकिन आग कैसे लगी यह कोई भी बता पाने में सक्षम नहीं था।


जब कि आग लगने से घर के अंदर रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। जिससे पीड़िता के घर में आग लगने से परिजनों ने बताया कि एक लाख के आसपास का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया जा सका।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न