कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ और शक्ति होता है :सिद्धार्थ नाथ सिंह
- भाजपा के संस्थापक एवं एकात्म व मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगे।
- विधानसभा शहर पश्चिमी में कार्ययोजना बनाकर मंडल, सेक्टर और बूथ स्तर तक मंडल अध्यक्ष जनसंवाद करें
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) कार्यकर्ता ही संगठन की शक्ति होती है यह उदगार निज आवास राजापुर में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में यूपी सरकार के प्रवक्ता,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभाग उत्तर प्रदेश श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने व्यक्त किया।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी लगन, परिश्रम और मेहनत की बदौलत विधानसभा शहर पश्चिमी का कायाकल्प कराने में तत्पर है जिस कारण से पूरे उत्तर प्रदेश में एक नई पहचान दिख रहा है।कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ और शक्ति होता है।
जो जनता के बीच की समस्याओं से अपने नेता को रूबरू कराता है पिछले 70 सालों से संघर्षरत यूनानी मेडिकल कॉलेज हिम्मतगंज की बगल के सकरी गली को चौड़ा कराने के लिए किया था।जो जल्द ही पीडीए नया स्वरूप देगा और काला हांडा, बेनीगंज,भावापुर, निहालपुर और करेली वासियों को चौड़ा मार्ग से सुगमतापूर्वक आवागमन होने से व्यापार बढेगा।
श्री सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों से मंडलवार वृत लिया और कहा शहर पश्चिमी अभी कई योजनाओं को लेकर आ रहे है जिससे आत्मनिर्भर होकर स्वालम्बी बनकर जीवकोपार्जन कर सकें।उससे पहले विधानसभा शहर पश्चिमी में एक कार्ययोजना बनाकर मंडल,सेक्टर और बूथ स्तर तक जनसंवाद करें।
जनता को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सराहनीय कार्यो से रूबरू कराए तथा उनकी भी समस्याओं से अवगत होकर प्राथमिकता स्तर पर निस्तारण कराने की पहल करें। यह बैठक 8 मार्च को होली मिलन महोत्सव के पहले तक सम्पन्न हो जाए फिर होली मिलन महोत्सव में शामिल होंगे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा के संस्थापक एवं एकात्म व मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगे जिसमें कार्यकर्ता समर्पण के साथ गरीबों असहाय व बीमार व्यक्तियों की मदद के साथ-साथ सेक्टर में बैठक कर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को शहर और गांववासियों के बीच जनजागृत करेंगे।
गरीबों दलितों और वंचितों के उत्थान पर सतत प्रयास जारी है। सरकार की योजनाओं का गांव के अंतिम पायदान खड़े व्यक्ति तक सुगमता पूर्वक पहुंचने पर ही उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। तत्पश्चात पूर्व विधायक तीरथ राम कोहली के पुत्र राकेश कोहली सुलेमसराय के आवास पहुंचकर विवाहोपरांत बेटे और बहू को आशीर्वाद देने पहुँचे।
इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत, कमलेश कुमार पवन श्रीवास्तव, प्रेम नारायण केसरवानी ,रामलोचन साहू, प्रेमलता श्रीवास्तव, किरण सिंह, राधा कुशवाहा, नीरज कनौजिया ,राजू राय ,राजेश यादव, पवन मिश्र चंद्र ,भूषण सिंह पटेल विजय पुर्सवानी, नारायण केसरवानी ,अरुण दुबे, आनंद सिंह गौरव गुप्ता ,कौशिकी सिंह ,पटेल ज्ञान बाबू केसरवानी ,दीनानाथ कुशवाहा ,संजय कुशवाहा, बृजेश श्रीवास्तव ,हिमांशु गौतम ,राजेश सिंह पटेल, सतीश प्रजापति, संजिद अंसारी, शिब्बू केसरवानी ,कमलेश सिंह, अजय राय, धनंजय सिंह पटेल ,राकेश जैन ,महिपत सिंह पटेल, बबलू सहपार धीरज कुशवाहा ,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें