भूमाफियाओं से त्रस्त लोगो तथा अधिवक्ताओं ने यस यस पी कार्यालय का किया घेराव
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकबबुरा उर्फ शाहजी के पूरा में भूमाफिया मोहम्मद आशिक बाबा से त्रस्त होकर यूथ लायर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष शिव मनोरथ शुक्ला और रणविजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण और अधिवक्ताओं ने दोबारा एसएसपी और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर नैनी पुलिस और सीओ करछना पर आरोपी से मिले होने का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।
यूथ लायर्स एसोशिएशन के मीडिया प्रभारी एडवोकेट मदन सरोज ने कहा कि यदि मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे जिले के अधिवक्ता प्रयागराज प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूूर होंगे।
ज्ञात हो कि उपरोक्त मामले में एसएसपी और जिलाधिकारी प्रयागराज का घेराव पहले भी अधिवक्ताओं और ग्रामीणों द्वारा किया जा चुका है उसके बावजूद भी नैनी पुलिस भूमाफिया मोहम्मद आशिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे अधिवक्ताओं और ग्रामीणों में नैनी पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एडवोकेट प्रमोद भारतीय, एडवोकेट अनिल कुमार, एडवोकेट सुनील राजपासी, एडवोकेट विनय यादव एडवोकेट सूबेदार तिवारी और ग्रामीणों में रूपा भारतीय, राजकली अरुण कुमार आदर्श हरीशचंद्र शिवभवन आदि लोग शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें