बारा तहसील में स्वतंत्र प्रयाग के पत्रकारों की बैठक हुई सम्पन्न
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),बारा, आज दिनांक 28 फरवरी को स्वतंत्र प्रयाग कार्यालय बारा के तहसील में पत्रकारों की बैठक की गई जिसमें होली त्योहार पर विज्ञापन आदि की चर्चा की गई बैठक में महेश त्रिपाठी राकेश कुशवाहा सहित स्वतंत्र प्रयाग के सभी पत्रकार मौजूद रहे।
जमुनापार प्रभारी श्री महेश त्रिपाठी ने कहा कि अखबार विज्ञापन से चलता है आप सभी लोग अखबार में क्षेत्रीय खबरों के साथ साथ संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करे खबर जैसे अखबार की जान है ठीक उसी तरह से अखबार में विज्ञापन भी संजीवनी का काम करता है।
राकेश कुशवाहा ने भी समर्थन किया रजनीकांत तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि खबर के साथ साथ विज्ञापन पर भी हम लोग मेहनत करेंगे सभी स्वतंत्र प्रयाग जमुनापार की टीम मौजूद रही सभी लोगो ने संपादक महोदय का स्वागत किया तथा कहा कि हम सभी लोग संस्थान के लिए एक जुट होकर काम करेंगे तथा आगे बढ़ने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से महेश त्रिपाठी प्रभारी जमुनापार,राकेश कुशवाहा बारा, रजनीकांत तिवारी शंकरगढ़,अवधेश कुमार कौंधियारा,अकील अहमद चाका यदवेंद्र सिंह यादव जसरा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें