यूपी के मानिकपुर में अपहृत व्यवसायी की गोली मारकर हत्या 



चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में रानीपुर गांव के बुधवार को अपहृत खोआ व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने जंगल में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।


मानिकपुर के थानाध्यक्ष (एसएचओ) के.के. मिश्रा ने गुरुवार को बताया, "रानीपुर गांव के जिस खोआ व्यवसायी अन्तिमलाल कुशवाहा (50) का बुधवार को मानिकपुर कस्बे आते समय रास्ते से अपहरण कर लिया गया था, उसकी जिगनवार के जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।


"मिश्रा ने बताया, "बुधवार शाम जिगनवार के जंगल में व्यवसायी का शव पड़ा पाया गया। उनके पेट और सिर पर गोली मारे जाने के निशान हैं और शव के पास 12 बोर के कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ है।"
 
एसएचओ ने बताया कि "अब तक की जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला पाया गया है, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बांदा क्षेत्र के डीआईजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।


"इस बीच मृत व्यवसायी की पत्नी प्रतिभा ने आरोप लगाया, "अपहरण की सूचना पुलिस को तुरन्त दी गई थी, लेकिन पुलिस दोपहर बाद सक्रिय हुई। तब तक पति की हत्या हो चुकी थी।" उन्होंने कहा, "उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, पुलिस जानबूझकर नया मोड़ दे रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न