वैभव कृष्ण मामले में टाल मटोल कर रहा है शासन: नूतन ठाकुर
लखनऊ, (स्वतंत्र प्रयाग) एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आईपीएस अफसर वैभव कृष्ण द्वारा आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा तथा गणेश साहा सहित अन्य अफसरों के संबंध में लगाये गए गंभीर शिकायतों पर जानबूझ कर कार्यवाही नहीं किये जाने का आरोप लगाया है।
नूतन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश शासन द्वारा इस अत्यंत गंभीर प्रकरण में एचसी अवस्थी, निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान के अधीन एसआईटी का गठन किया गया। वैभव कृष्ण ने इस एसआईटी के सामने अपना बयान अंकित करा दिया है, जबकि नूतन ने भी इस मामले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य सौंपे हैं।
उन्होंने कहा कि शासन ने एसआईटी को 15 दिन में जाँच कर अपनी आख्या देने को कहा था, किन्तु आज तक किसी भी आरोपित अफसर से पूछताछ तक नहीं हुई है, जिससे साफ़ है कि मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकरण में बिना और विलंब किये तत्काल कार्यवाही करवाये जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें