उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे हैं पुल:केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश  के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश  में जहाॅ एक ओर विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का जाॅल बिछाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलों के माध्यम से लोगों को अपने गन्तव्य स्थल तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ रही है। 


लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में  194 दीर्घ सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है और 87 सेतुओं को एप्रोच मार्ग पूर्ण कर सामान्य जन को आवागमन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है तथा इस वर्ष 46 दीर्घ सेतुओं का निर्माण का कार्य लक्षित है।


उत्तर प्रदेश  में 304 लघु सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है और 157 लघु सेतुओं को पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर लिया गया है तथा वर्ष 2019-20 में 120 लघु सेतुओं का निर्माण लक्षित है।


इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  में 46 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है, जिसमें 32 रेल उपरिगामी सेतुओं को पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर लिया गया है और इस वर्ष 28 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण लक्षित है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न