उरई पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरो को किया गिरफ्तार


जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग) आज जालौन पुलिस अधीक्षक  डॉ सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली  उरई ने 2 वाहन चोरों को इकलाशपुरा पुलिया से  गिरफ्तार कर लिया है।


उरई पुलिस द्वारा पकड़े गए दो शातिर अपराधी सलमान उर्फ सोहेल पुत्र चांद खान निवासी जयसवाल टावर के पीछे उरई व दूसरे अपराधी का नाम उमेश पुत्र हरिशंकर निवासी हुलकी माता मंदिर के पीछे उरई को   एक पैशन प्रो गाड़ी काले कलर में  व दूसरी गाड़ी डिस्कवर लाल कलर में के साथ दोनों अपराधियों को मौके पर पहुंचकर पुलिस ने धर दबोचा।



 


जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया की जालौन पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैयार खड़ी है कोई भी शातिर अपराधी हमारी नजरों से बच नहीं सकता ।
 आज दिनांक 14.01.2020 को थाना कोत0 उरई पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे  वाहन चोरों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में अपर पलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा दी गयी बाइट ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न